logo

भारत सरकार, रेल मंत्रालय
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर

महाप्रबंधक, द.पू.म.रे. का कार्यालय परिसर, बिलासपुर (छ.ग.) 495004
इ-मेल - rrbbsp@gmail.com, फोन - 07752247291

ind

रेलवे में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को समर्पित

मुख्य पृष्ठ हमारे बारे में बहुचर्चित प्रश्‍न स्थल नक्शा संपर्क करें


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

01    जिस पद के भर्ती हेतु नोटिफाई किए गये हों उससे संबंधित विवरण मैं कैसे जान/प्राप्त कर सकता हूं ?

02    आवेदन पत्र कैसे प्राप्त किया जा सकता है. क्या जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए निर्धारित फॉर्मेट है ?

03    आवेदन पत्र भरते समय मुझे क्या सावधानी अपनानी चाहिए ?

04    विभिन्न पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क क्या है ?

05    आवेदन शुल्क अदायगी का तरीका क्या है ?

06    मुझे अपना आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड को केसे भेजना चाहिए ?

07   परीक्षा अनुसूची की जानकारी मैं कैसे जान/प्राप्त कर सकता हूं ?

08    अगर मुझे रेलवे भर्ती बोर्ड से परीक्षा की खबर प्राप्त न हों तो क्या होगा?


01    जिस पद के भर्ती हेतु नोटिफाई किए गये हों उससे संबंधित विवरण मैं कैसे जान/प्राप्त कर सकता हूं ?

पदों की भर्ती करने हेतु दिये गये विज्ञापन (नोटिफिकेशन), जिसमें पद, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि संबंधित विवरण होगा, इस वेबसाईट पर तथा रोजगार समाचार (Employment News) में देख सकते हैं, (Employment News).

ऊपर वापस

02    आवेदन पत्र कैसे प्राप्त किया जा सकता है. क्या जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए निर्धारित फार्मेट है ?

आवेदन पत्र तथा दृष्टि परीक्षण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के प्रारुप (फॉर्मेट) इस वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है (फार्म डाउनलोड लिंक को क्लिक करे). विज्ञापन के साथ इसे भी रोजगार समाचार में प्रकाशित किया जाता है.

ऊपर वापस

03    आवेदन पत्र भरते समय मुझे क्या सावधानी अपनानी चाहिए ?

आवेदन पत्र भरने के पहले अधिसूचना को सावधानीपूर्वक पढे तथा इसमें निर्दिष्ट अनुदेशों का अनुपालन करते हुए प्रपत्र भरे. आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित प्रतियां संलग्न करे. सुनिश्चित करें कि निर्धारित शुल्क डिमांड ड्राफ्ट/भारतीय पोस्टल आर्डर के रुप मे आवेदन पत्र के साथ संलग्न है. डिमांड ड्राफ्ट कम से कम 6 माह की समय सीमा के तथा राष्ट्रीयकृत बँकों व्दारा जारी किए गये होने चाहिए. भारतीय पोस्टल आर्डर खरीदने की तारीख अधिसूचना जारी होने की तारीख के पहले की नही होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि आपने आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरा है तथा आवेदन पत्र/जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के प्रारुप (फॉर्मेट) वही है जो प्रकाशित/नोटिफाई किए गये थे.

आवेदन पत्र कैसे भरें, इसकी सामान्य जानकारी के लिए लिंक मे देख सकते है.
ऊपर वापस

04    विभिन्न पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क क्या है ?

अनुसूचित जाति/जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग (शारीरिक विकलांगता) उम्मीदवारों के निए कोई शुल्क नही है.
जिस पद का वेतनमान रु. 4500/- से कम है उसके लिए - रु. 40/- शुल्क है.
जिस पद का वेतनमान रु. 4500/- तथा उससे ज्यादा है उसके लिए – रु. 60/- शुल्क है.
ऊपर वापस

05    आवेदन शुल्क अदायगी का तरीका क्या है ?

आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट/भारतीय पोस्टल आर्डर के रुप में दे सकते हैं.

डिमांड ड्राफ्ट कम से कम 6 माह की समय सीमा के तथा राष्ट्रीयकृत बँकों व्दारा जारी किए गये होने चाहिए.

भारतीय पोस्टल आर्डर खरीदने की तारीख अधिसूचना की तारिख के पहले की नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क नकद राशि, मनी आर्डर या किसी अन्य रुप में मान्य नही है.
ऊपर वापस

06    मुझे अपना आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड को कैसे भेजना चाहिए ?

आवेदन पत्र साधारण डाक से भेज सकते हे या इस रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालय में रखे गये डब्बे में डाल सकते है. स्पीड/रजिस्टर पोष्ट/कुरियर से भेज गये आवेदन पत्रों की पावती नही दी जाएगी.

ऊपर वापस

07   परीक्षा अनुसूची की जानकारी मैं कैसे जान/प्राप्त कर सकता हूं ?

विभिन्न परीक्षाओं के अनुसूची की जानकारी इस वेबसाईट पर तथा रोजगार समाचार (Employment News) में देख सकते हैं, रेलवे भर्ती बोर्ड योग्य उम्मीदवारों कों डाक से परीक्षा हेतु बुलावा पत्र भेजता है.

ऊपर वापस

08    अगर मुझे रेलवे भर्ती बोर्ड से परीक्षा की खबर प्राप्त न हों तो क्या होगा?

आप इस वेब साइट पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकतें है या इस वेब साइट पर उपलब्ध संम्पर्क करें पेज पर दिए गये टेलिफोन नंबरो से इस रेलवे भर्ती बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा के पहले रेलवे भर्ती बोर्ड जानकारी हेतु विशेष काउंटर भी खोलता है. विशेष जानकारी काउंटर खुलने की तिथि इस वेब साइट पर तथा रोजगार समाचार (Employment News) में दी जाती है.

ऊपर वापस

 

काँपीराइट© 2009- रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के पास सर्वाधिकार सुरक्षित