logo

भारत सरकार, रेल मंत्रालय
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर

महाप्रबंधक, द.पू.म.रे. का कार्यालय परिसर, बिलासपुर (छ.ग.) 495004
इ-मेल - rrbbsp@gmail.com, फोन - 07752247291

ind

रेलवे में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को समर्पित

मुख्य पृष्ठ हमारे बारे में बहुचर्चित प्रश्‍न स्थल नक्शा संपर्क करें
यह करें

  1. विनिर्दिष्ट रोजगार अधिसूचना के प्रत्युत्तर में ही आवेदन करें.
  2. ए4 साइज बॉड पेपर (80 जीएसएम) में ही आवेदन करें.
  3. आवेदन अपने स्वंय के हस्तलिपि में ही भरे.
  4. आवेदन करने के पूर्व पात्रता शर्तों की जांच करें.
  5. जाति प्रमाणपत्र (जहां लागू हो) निर्धारित प्रपत्र में देना सुनिश्चित करें.
  6. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आवेदन भरना सुनिश्चित करें.
• निम्न तथ्यों पर विशेष ध्यान दें.
  1. बिना चश्में तथा टोपी लगाये, नवीनतम साफ एवं रंगीन फोटो चिपकाएं.
  2. अपेक्षित स्थान पर अपना प्रचलित हस्ताक्षर करें जो केपिटल अक्षर में न हो.
  3. पहचान चिन्ह वाले कॉलम भरें.
  4. सूचना प्रपत्र में दिये गये स्थान पर प्रचलित हस्तलिपि में नमूना पैराग्राफ को पुनः लिखे.
  5. दिए गए स्थान में दाहिने हाथ के अंगूठे का स्पष्ट निशान लगाएं.
  6. आवश्यक प्रमाणपत्र संलग्न करें जैसे, जन्मतिथि, शैक्षणिक अर्हता, निर्धारित शुल्क (जहां आवश्यक हो) का भापोआ/डीडी केवल.
  7. वेब साइट के साथ-साथ रोजगार समाचार पत्र में परीक्षा तिथि तथा परिणाम प्रकाशन की तिथि देखें.
  8. विनिर्दिष्ट स्थान एवं समय पर परीक्षा/ साक्षात्कार/दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उपस्थित हो.
  9. परीक्षा हॉल तथा रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय में अनुशासन बनाएं रखे.
  10. रोजगार दिलाने के लिए रिश्वत की मांग या किसी प्रकार की धोखेबाजी, झुठा आश्वासन या रेलवे भर्ती बोर्ड को प्रभावित करने जैसी तथ्यों की सूचना रेलवे सतर्कता विभाग को दें.
  11. एक लिफाफे में एक ही आवेदन भेजना सुनिश्चित करें.
  12. हम देखेगें- अपने आवेदन पत्र के स्थिति, तथा लिखित परीक्षा परिणाम आदि की जानकारी के लिए आप रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर से संपर्क कर सकते है. कृपया रेलवे भर्ती बोर्ड के पते एवं टेलीफोन के लिए "संपर्क करें (contact us) " को देखें.
यह न करें.
  1. रेलवे में रोजगार दिलाने अथवा भर्ती में सहायता करने का झुठा आश्वासन देने वाले बेईमान व्यक्तियों पर विश्वास न करें.
  2. एक ही पद के लिए एक से अधिक आवेदन जमा न करें अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
  3. किसी कदाचार में शामिल न हो । यदि यह सिद्ध हो जाता है तो रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए जीवन भर के लिए वंचित कर दिया जाएगा.
  4. दिये गये निशुल्क यात्रा प्राधिकार का दुरुपयोग न करें.
  5. जाली प्रमाणपत्र अथवा झुठा/नकली प्रमाणपत्र/दस्तावेज प्रस्तुत न करें.
  6. रेलवे भर्ती बोर्ड में अपने मूल प्रमाणपत्र जमा न करें.
  7. आवेदन के साथ मूल प्रमाणपत्र संलग्न न करें.
  8. अनपेक्षित प्रमाणपत्र की प्रतियां सलग्न न करें.
  9. परीक्षा हॉल में सेल फोन (बंद अवस्था में भी) न लाएं.
  10. किसी प्रकार का दबाव अथवा प्रभावित करने का प्रयत्न न करें.

 

कॉपीराइट© 2009- रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के पास सर्वाधिकार सुरक्षित