logo

भारत सरकार, रेल मंत्रालय
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर

महाप्रबंधक, द.पू.म.रे. का कार्यालय परिसर, बिलासपुर (छ.ग.) 495004
इ-मेल - rrbbsp@gmail.com, फोन - 07752247291

ind

रेलवे में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को समर्पित

मुख्य पृष्ठ हमारे बारे में बहुचर्चित प्रश्‍न स्थल नक्शा संपर्क करें

निवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर भारतीय रेलवे के ग्रुप सी के पदों के लिए प्रतिवर्ष अपने आबंटित क्षेत्राधिकार में संपूर्ण भारत के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है तथा उचित तथा पारदर्शी तरीके से मेरिट आधार पर व्यक्तियों की भर्ती करता है.

हमारी परीक्षा बहु विकल्प वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है तथा ओएमआर (उत्तर पुस्तिका) का उपयोग किया जाता है. आगे मूल्याकंन हेतु कंप्यूटराईज स्कैनिंग की जाती है. कुछ या सभी परीक्षाएं ऑन लाईन (कम्पूटराईज) आयोजित की जाती है तथा परीक्षा पूरी हो जाने के पश्चात तत्काल परिणाम घोषित किये जाते है. नियम जिसमें अजा/अजजा/ अपिव इत्यादि के लिए आरक्षण के नियम शामिल है, का अनुसरण करते हुए मेरिट आधार पर चयन किया जाता है.

जॉब रेकेटर्स और दलालों से सावधान रहे, जो आपको अनुचित तथा अनैतिक तरीके से या किसी प्रभाव से रेलवे में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके आपको धोखा दे सकते हैं. इस प्रकार के कार्यों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने न तो किसी ऐजेंट को नियुक्त किया है और न हीं किसी कोचिंग सेंटर की स्थापना की है. किसी भी व्यक्ति/एजेंसी द्वारा ऐसे दावों के लिए अभ्यर्थियों को सचेत किया जाता है. अभ्यर्थियों का चयन पूर्ण रुप से मेरिट आधार पर किया जाता है. कृपया अनैतिक व्यक्तियों से बचकर रहे तथा उनके झांसे में न आए. अभ्यर्थियों द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड से परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से किसी प्रभाव का उपयोग करने पर उन्हें अयोग्य करार कर दिया जाएगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

 

 

 

कॉपीराइट© 2009- रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के पास सर्वाधिकार सुरक्षित